Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj University Opens Historic Buildings for Visitors on Makar Sankranti

श्रद्धालुओं के भ्रमण के लिए दो दिन खुला रहेगा विवि परिसर

Prayagraj News - मकर संक्रांति पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक सीनेट और विजयनगरम परिसर 14 और 15 जनवरी को खोले गए हैं। श्रद्धालु दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक इन परिसरों का भ्रमण...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 14 Jan 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on

मकर संक्रांति के अवसर पर प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु, सैलानी, स्नानार्थियों को पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाले इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक इमारतों और प्राचीन विरासत को देखने के लिए दो दिन खोल दिया गया है। महाकुम्भ-2025 के अवसर पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने एक अनोखी पहल की है। विश्वविद्यालय ने सीनेट परिसर और विजयनगरम परिसर को 14 और 15 जनवरी को दो दिनों के लिए श्रद्धालु और विद्यार्थियों के लिए खोल दिया गया है। दोपहर दो से शाम पांच बजे तक दोनों परिसरों का भ्रमण कर सकते हैं। पीआरओ की ओर से जारी सूचना के अनुसार, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं एवं विद्वतजनों के लिए ज्ञान की गंगा के दर्शनार्थ भारत के चौथे प्राचीन विश्वविद्यालय (इलाहाबाद विश्वविद्यालय) के सीनेट परिसर और विजयनगरम परिसर को भ्रमण के लिए मंगलवार और बुधवार को दो दिनों के लिए खोला गया है। विद्वतजन एवं श्रद्धालु दोपहर दो से शाम पांच बजे तक दोनों परिसरों का भ्रमण कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें