Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPrayagraj to Host New Soft Drink Plant Investment of 1053 Crore by Varun Beverages

महाकुम्भ से पहले शुरू हो सकता है शीतल पेय का प्लांट

प्रयागराज में सॉफ्ट ड्रिंक का उत्पादन शुरू होने वाला है। नैनी में वरुण बेवरेजेज द्वारा निर्माणाधीन प्लांट का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है। इसे महाकुम्भ से पहले नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। राज्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 05:53 AM
share Share

प्रयागराज। प्रयागराज में सॉफ्ट ड्रिंक का उत्पादन शुरू होगा। नैनी में निर्माणाधीन प्लांट का काम तेज कर दिया गया है। महाकुम्भ से पहले प्लांट का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। दुनिया की सबसे बड़ी शीतल पेय कंपनी की फ्रेंचाइजी में से एक वरुण बेवरेजेज नैनी के सरस्वती हाईटेक सिटी में प्लांट का निर्माण कर रहा है। 26.7 एकड़ भूखंड पर प्लांट बनाने में वरुण बेवरेजेज 1053 करोड़ रुपये निवेश कर रहा है। कंपनी ने प्रयागराज में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में वरुण बेवरेजेज प्रबंधन सरस्वती हाईटेक सिटी में प्लांट निर्माण को लेकर जोश दिखाया था। समिट में भाग लेने आईं कंपनी की प्रतिनिधि ने शीघ्र प्लांट से उत्पादन शुरू करने की बात कही थी। कंपनी सूत्रों के अनुसार प्लांट का 70 फीसदी काम पूरा हो गया है। नवंबर तक प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा। प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्लांट के निर्माण में तेजी देख खुशी जताई है। मंत्री ने एक्स पर लिखा है, ‘संयत्र का निर्माण कार्य जोरों पर है, जो औद्योगिक उन्नयन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें