Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj to Develop BPCL Complex and Saraswati Hi-Tech City as Industrial Smart City

औद्योगिक स्मार्ट सिटी का हिस्सा बनेगा बीपीसीएल परिसर

Prayagraj News - प्रयागराज में नैनी औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़े बीपीसीएल परिसर और सरस्वती हाईटेक सिटी को औद्योगिक स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना है। यूपीसीडा ने केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार भूमि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 12 Sep 2024 11:00 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज। नैनी औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ा बीपीसीएल (भारत पंप एंड कंप्रेशर लिमिटेड) का परिसर और सरस्वती हाईटेक सिटी को प्रयागराज औद्योगिक स्मार्ट सिटी का हिस्सा बनाने की तैयारी है। 28 अगस्त को केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार नैनी में सरस्वती हाईटेक सिटी को प्रयागराज औद्योगिक स्मार्ट सिटी की परिकल्पना के अनुसार विकसित किया गया है। बीपीसीएल को भी औद्योगिक स्मार्ट सिटी के मानकों के अनुसार विकसित किया जाएगा। बीपीसीएल परिसर में 231 एकड़ और सरस्वती हाईटेक सिटी में 121 एकड़ रिक्त भूमि है। यूपीसीडा (उत्तर प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल अथॉरिटी) बीपीसीएल को सरस्वती हाईटेक सिटी की तरह औद्योगिक स्मार्ट सिटी का हिस्सा बनाने की तैयारी कर रहा है। सरस्वती हाईटेक सिटी को यूपीसीडा पहले से विकसित कर रहा है। बीपीसीएल भी अब यूपीसीडा के अधीन है। सरस्वती हाईटेक सिटी में एक सॉफ्ट ड्रिंक निर्माण इकाई का निर्माण हो रहा है।

यूपीसीडा के क्षेत्रीय अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि प्रयागराज समेत देश के 12 शहरों को औद्योगिक समार्ट सिटी बनाने की रूपरेखा तैयार हो रही है। यूपीसीडा ने केंद्र सरकार की योजना के लिए जमीन जुटाना शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार बीपीसीएल परिसर में उद्योग लगाने के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है। परिसर को देखने के लिए पहले हिन्दुजा ग्रुप के प्रतिनिधि आए। श्री सीमेंट और जॉनसन एंड ज़ॉनसन के प्रतिनिधियों ने भी टाइल्स की इकाई लगाने के लिए परिसर का निरीक्षण किया है। सरस्वती हाईटेक सिटी और बीपीसीएल औद्योगिक स्मार्ट सिटी के लिए उपयुक्त हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें