अलग-अलग रंग के होंगे संगम को जोड़ने वाली सड़कों किनारे भवन
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने संगम को जोड़ने वाली सड़कों के किनारे भवनों को एक ही रंग में रंगने की योजना बनाई है। पहले की योजना में बदलाव करते हुए नैनी, झूंसी, फाफामऊ की सड़कों और हाईकोर्ट के...
प्रयागराज। संगम को जोड़ने वाली सड़कों के किनारे भवन अलग-अलग रंग में होंगे। इस योजना के तहत एक मार्ग के किनारे के भवन एक ही रंग के होंगे। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने संगम को जोड़ने वाले कम से कम ऐसे नौ मार्गों को चिह्नित किया है, जिनके किनारे भवनों एक रंग में दिखें। कुम्भ-2019 में भी पीडीए ने शहर के सिविल लाइंस के महात्मा गांधी मार्ग और सरदार पटेल मार्ग के भवनों को इस योजना के लिए चिह्नित किया था। तब सिर्फ सरदार पटेल मार्ग किनारे के भवन लाल और काले रंग में रंगे जा सके थे। कुम्भ बीतते ही एमजी मार्ग किनारे भवनों को एक रंग में रंगने की योजना ठंडे बस्ते में चली गई। इस बार पीडीए पहले की योजना में फेरबदल करते हुए संगम को जोड़ने वाली नैनी, झूंसी, फाफामऊ की सड़कों को चिह्नित किया है। इसमें हाईकोर्ट के आसपास की भी एक मार्ग को चुना गया। इस योजना में सड़कों को चिह्नित करने के पहले पीडीए ने स्थानीय व्यापारी और संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठकें भी कीं। पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया कि एक-दो दिन में सड़कें सार्वजनिक की जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।