Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Railway Stations Lift One-Way Restrictions for Pilgrims

रेलवे स्टेशनों से हटा प्रतिबंध अब दोनों तरफ से प्रवेश और निकासी

Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी और सूबेदारगंज स्टेशनों पर पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति स्नान पर्व के दौरान लागू की गई वनवे व्यवस्था को हटा दिया गया है। अब यात्रियों को सभी प्रवेश द्वारों से प्रवेश और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 17 Jan 2025 06:47 PM
share Share
Follow Us on

पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों पर वनवे व्यवस्था लागू किया गया था। पांच दिन बाद अब ये प्रतिबंध हटा दिये गए है। प्रयागराज जंक्शन पर दोनों तरफ अर्थात सिटी साइड एवं सिविल लाइंस साइड से प्रवेश और निकास की सुविधा शुरू हो गई है। आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के यात्री स्टेशन पर सभी प्रवेश द्वार से प्रवेश और निकासी करने लगे हैं। इसी तरह छिवकी स्टेशन पर दोनों तरफ अर्थात प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी एवं जीईसी नैनी रोड से प्रवेश और निकास की सुविधा शुरू हो गई है। नैनी रेलवे स्टेशन पर दोनों तरफ स्टेशन रोड एवं माल गोदाम साइड (द्वितीय प्रवेश द्वार) से प्रवेश और निकास की सुविधा शुरू की गई है। सूबेदारगंज स्टेशन पर दोनों तरफ कौशाम्बी रोड स्थित झलवा एवं जीटी रोड से प्रवेश और निकास शुरू हो गई है। यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग की सुविधा जारी रहेगी एवं सभी प्रकार के सभी दिशाओं के सभी यात्री किसी भी यात्री आश्रय में उपलब्ध सुविधाएं ले सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें