पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से लिया गया फीडबैक
Prayagraj News - प्रयागराज में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति स्नान पर्व के दौरान जीआरपी और आरपीएफ जवानों की ड्यूटी पर अधिकारियों ने फीडबैक लिया। मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति स्नान पर्व के दौरान प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग स्टेशन, रामबाग, झूंसी और फाफामऊ स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात जीआरपी और आरपीएफ जवानों से अधिकारियों ने फीडबैक लिया। आगामी शाही स्नान मौनी अमावस्या पर करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर आने वाली समस्याओं, चूक और सुधार की संभावनाओं पर विचार-विमर्श के लिए एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेलवे) अभिषेक यादव की अध्यक्षता में जीआरपी अस्थाई पुलिस लाइन स्थित सभागार में समीक्षा गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति के अमृत स्नान पर्व के दौरान विभिन्न रेलवे स्टेशनों और श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्गों पर पुलिस प्रबंधन की समीक्षा की गई। गोष्ठी में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से अमृत स्नानों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और आवागमन को लेकर आने वाली समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सुझाव मांगे गए। गोष्ठी में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि आने वाले पर्वों के लिए उच्चस्तरीय कार्य योजना तैयार की जाए। सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी और व्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ताकि श्रद्धालु सुगम और सुलभ आवागमन का अनुभव कर सकें। इस समीक्षा बैठक में आरपीएफ कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित सहित जीआरपी और आरपीएफ के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।