Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Police Arrest Three in Shooting Incident Over Dispute

दो पक्षों के विवाद में फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार

Prayagraj News - प्रयागराज में दो पक्षों के विवाद में फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुए। एक राहगीर को गोली लगी थी और उसे अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 21 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
दो पक्षों के विवाद में फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। दो पक्षों के विवाद में फायरिंग के मामले में कोतवाली पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी मोहम्मद अमन अंसारी निवासी जानसेनगंज, ताहा उर्फ अन्ना निवासी लीडर रोड और विशाल कुमार निवासी गढ़ीकला लीडर रोड के पास से दो तमंचा, कारतूस व एक बाइक बरामद की गई है। इस घटना में एक राहगीर के पैर में गोली लगी थी। पुलिस फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

कोतवाली निरीक्षक रोहित तिवारी ने बताया कि बादशाही मंडी निवासी अंकुर सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि 15 अप्रैल की रात वह घर से सामान लेने निकला था। रास्ते में कुछ लोग मारपीट कर रहे थे। इसी बीच एक पक्ष के अमन ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया था। गोली अंकुर सिंह के पैर के पंजे में लग गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोतवाली पुलिस आरोपितों की तलाश की जुटी थी। सोमवार को पुलिस टीम ललित नगर कॉलोनी पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें