Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Officials Inspect Security Arrangements for Mahakumbh Festival

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खुसरो बाग में उच्चस्तरीय निरीक्षण

Prayagraj News - प्रयागराज के मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादंड़ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने खुसरो बाग का निरीक्षण किया। उन्होंने महाकुम्भ के सकुशल आयोजन के लिए सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 19 Jan 2025 10:44 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के सकुशल एवं निर्विघ्न आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादंड़ और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव ने खुसरो बाग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर श्रद्धालुओं के रेलवे स्टेशनों और मेला क्षेत्र में संचरण, पार्किंग स्थलों, होल्डिंग एरिया की तैयारियों पर चर्चा हुई। साथ ही, रेलवे स्टेशनों पर संभावित भीड़ बढ़ने की स्थिति में नियंत्रण और आपातकालीन योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी ने भीड़ प्रबंधन के लिए रेलवे स्टेशनों पर विशेष उपायों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि आपातकालीन परिस्थितियों में मूवमेंट प्लान को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इस निरीक्षण में पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती सहित प्रशासनिक, जीआरपी और आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। यह बैठक महाकुंभ की व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें