Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Municipal Corporation to Clean 125 Drains Before Rainy Season

125 नालों की सफाई करेगा इंजीनियरिंग विभाग

Prayagraj News - प्रयागराज नगर निगम का इंजीनियरिंग विभाग बारिश से पहले 125 नालों की सफाई करेगा। 10 अप्रैल से सफाई शुरू होने की संभावना है। इसके लिए चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्वास्थ्य विभाग भी 300 से अधिक नालों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 19 March 2025 11:43 AM
share Share
Follow Us on
125 नालों की सफाई करेगा इंजीनियरिंग विभाग

प्रयागराज। बारिश शुरू होने के पहले नगर निगम का इंजीनियरिंग विभाग शहर के 125 नालों की सफाई करेगा। सफाई के लिए इंजीनियरिंग विभाग ने नालों को चिह्नित कर लिया है। 10 अप्रैल से नालों की सफाई शुरू होने की संभावना है। 82 नालों की सफाई के लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है। पहले टेंडर में शामिल अधिकतर नाले शहरी क्षेत्र के हैं। चिह्नित 125 नालों की सफाई पर चार करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगर निगम इस साल भी बारिश से पहले लगभग छोटे-बड़े नालों की सफाई कराएगा। इंजीनियरिंग के अलावा स्वास्थ्य विभाग 300 से अधिक नालों की सफाई करने की तैयारी कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग भी नालों की सूची तैयार कर निविदा जारी करेगा। नगर निगम के मुख्य अभियंता अनिल मौर्य ने बताया कि नालों की सफाई में मशीनों के साथ मजदूर भी लगाए जाएंगे। नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने बारिश से पहले नालों की सफाई पूरी करने का निर्देश दिया है। कार्यदायी एजेंसियों को नौ महीने तक नालों पर निगरानी करनी होगी, ताकि पानी का प्रवाह रुकने पर पुन: सफाई हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें