Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPrayagraj Mela Authority Faces Tension Over Land Allocation Dispute

प्रशासनिक अफसरों से मिले खाकचौक के मुकामधारी

प्रयागराज में खाकचौक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दामोदर दास ने मेला प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनकी जमीन को अखाड़ों में बांट दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की और चेतावनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 23 Nov 2024 10:54 AM
share Share

प्रयागराज। खाकचौक व्यवस्था समिति के मुकामधारियों ने शुक्रवार सुबह प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में अफसरों से मुलाकात की। व्यवस्था समिति अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दामोदर दास ने जमीन उसी जगह देने की मांग रखी। इस बार खाकचौक व्यवस्था समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी दामोदर दास ने मेला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि खाकचौक व्यवस्था समिति की जमीन अखाड़ों को बांट दी गई है। इसे लेकर उन्होंने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें चेतावनी दी है कि खाकचौक के मुकामधारी अगर अपने पर आ गए तो संगम लोअर पुल से लेकर पांटून पुल नंबर एक तक बस जाएंगे। मुलाकात के दौरान मेला प्रशासन ने अश्वासन दिया कि आवंटन के वक्त लेआउट के अनुसार ही काम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें