अप्रैल बीतने को आया, मार्च का नहीं हुआ भुगतान
Prayagraj News - महाकुम्भ के बाद सफाईकर्मियों को भुगतान नहीं मिला है। दारागंज के सफाईकर्मियों ने अपनी समस्याएं साझा की हैं, जैसे पानी और बिजली की कमी। जांच दल ने इनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। यदि 24...

महाकुम्भ बीत जाने के बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण उन सफाईकर्मियों को भूल गया है, जिन्होंने स्वच्छता की मिसाल पेश की। अप्रैल बीतने को आया और सफाईकर्मियों को अब तक मार्च का भुगतान नहीं हुआ है। दारागंज गल्लाबाजार की मलिन बस्ती में रहने वाले इन सफाई कर्मियों के घर के पास जो सार्वजनिक शौचालय बनाया गया था, उसे भी तोड़ दिया गया। पेयजल भी ये लोग दारागंज में बने विद्युत शवदाह गृह के पास से पानी लाते हैं। जनता दल यूनाइटेड के छह सदस्यीय जांच दल ने सफाईकर्मियों से मुलाकात की तो उन्होंने अपनी समस्या बताई। जिलाध्यक्ष बिशम्भर पटेल ने बताया कि महाकुम्भ मेले के बाद मेला प्राधिकरण द्वारा आउटसोर्स पर रखे गए पांच सौ से ज्यादा सफाईकर्मी परेड मैदान में रहते हैं। उनकी बुनियादी जरूरत बिजली, पानी का कनेक्शन काट दिया गया। सभी ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान 24 घंटे में न कराया गया तो आंदोलन किया जाएगा। दल में जिला उपाध्यक्ष धीरज सोनकर, सुरेश पटेल, युवा जेडीयू के अध्यक्ष घनानंद सिंह, संगठन मंत्री मुलायम विद्रोही, प्रधान महासचिव हनुमान बली शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।