Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPrayagraj Kumbh 2025 Two Boats to Operate at Sangam with 40 and 100 Seats

महाकुम्भ में फेरी के लिए आ रही 100 सीटर नाव

प्रयागराज में महाकुम्भ-2025 के दौरान संगम के किला और अरैल घाट के बीच 40 और 100 सीटों वाली दो बोट चलाई जाएंगी। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने अनुमति मांगी है। 40 सीटों वाली बोट वाराणसी से आ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 24 Oct 2024 10:32 AM
share Share

प्रयागराज। महाकुम्भ-2025 में संगम के किला और अरैल घाट के बीच दो बोट चलाई जाएगी। एक बोट 40 और दूसरी नाव 100 सीटों वाली होगी। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने महाकुम्म में दो बोट चलाने की तैयारी कर ली है। बोट संचालन के लिए अनुमति मांगी गई है। प्राधिकरण ने 40 सीटों वाली बोट को वाराणसी से प्रयागराज भेज दिया है। यह नाव नए यमुना ब्रिज के नीचे खड़ी है। 100 सीटों वाली बड़ी नाव कोलकाता से प्रयागराज आ रही है। मध्य नवंबर तक नाव यहां पहुंच जाएगी। दोनों नावों के संचालन को किला और अरैल घाट पर जेटी बनाई जाएगी। अरैल में जेटी का निर्माण शुरू हो गया है। दोनों बोट संचालन के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण से अनुमति मांगी गई है।

प्राधिकरण प्रतिनिधि राजेश ने बताया कि महापर्व के दौरान क्रूज के भी आने की संभावना है। प्राइवेट कंपनी का क्रूज प्रयागराज आएगा। क्रूज के लिए गंगा में मार्ग बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। किला घाट तैयाक होने के बाद यहां जेटी रखी जाएगी। कुम्भ-19 में भी प्राधिकरण ने एक नाव चलाई थी, लेकिन तब संचालन संतोषजनक नहीं रहा था। इस बार महाकुम्भ में श्रद्धालुओं को बेहतर सेवा देने की योजना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें