प्रयागराज जंक्शन पर आज तीन घंटे का मेगा ब्लॉक
प्रयागराज जंक्शन पर रविवार को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली स्थापित करने के लिए तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान सभी ट्रेनों का आवागमन बाधित रहेगा। महत्वपूर्ण ट्रेनों को डायवर्ट किया गया...
प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन संचालन को अधिक सुरक्षित और सुचारू बनाने के उद्देश्य से रविवार को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग (ईआई) प्रणाली स्थापित करने के लिए तीन घंटे का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान पूरा यार्ड ब्लॉक रहेगा। सुबह साढ़े ग्यारह बजे से लेकर ढाई बजे तक सभी ट्रेनों का आवागमन बाधित रहेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए हमसफर, वंदे भारत, और प्रयागराज एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों को अन्य स्टेशनों पर पहले ही डायवर्ट कर दिया गया है। मेगा ब्लॉक के दौरान छिवकी समेत अन्य स्टेशनों की ओर ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। वहीं जरूरत पड़ने पर ट्रेनों को झंडी दिखाकर मैनुअली निकाला जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग स्थापित होने के बाद प्रयागराज जंक्शन से रामबाग स्टेशन के बीच ट्रेनों की आवाजाही अधिक तेज और सुगम हो जाएगी। इस कार्य के पूरा होते ही 21 अक्तूबर को वाराणसी से आने वाली सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की टीम इस मार्ग पर स्पीड ट्रायल करेगी, जिससे दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनों की गति में सुधार होगा। गौरतलब है कि प्रयागराज जंक्शन से लेकर रामबाग स्टेशन तक दोहरीकरण का काम पिछले कई महीनों से चल रहा था, जो अब लगभग पूरा हो चुका है। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की स्थापना के साथ ही जंक्शन को आधुनिक और उन्नत तकनीकों से लैस किया जा रहा है।
यह होगा लाभ
अब तक प्रयागराज जंक्शन पर रूट रिले इंटरलॉकिंग प्रणाली का उपयोग किया जा रहा था, जिसे अब इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से बदला जा रहा है। यह नई प्रणाली ट्रेन के मार्गों को सेट करने और निगरानी करने की प्रक्रिया को अधिक सरल और तेज बनाएगी। माउस के एक क्लिक पर रेलवे अधिकारियों को ट्रैक की स्थिति और रूट की जानकारी मिल सकेगी, जिससे ट्रेनों का संचालन सुचारू हो जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग से ट्रेन संचालन में होने वाली देरी को कम किया जा सकेगा और यह तकनीक रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।