मुंबई के लिए प्रतिदिन दुरंतो और बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन की मांग
Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस का संचालन प्रतिदिन करने और बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग उठाई गई। सदस्यों ने यात्रियों की संख्या को ध्यान में...
प्रयागराज जंक्शन पर शनिवार को स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। समिति के सदस्यों ने मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह में दो दिन से बढ़ाकर प्रतिदिन किए जाने की मांग उठाई गई। सदस्यों ने कहा कि मुंबई के लिए यात्रियों की संख्या काफी अधिक है, और ट्रेन का सीमित संचालन यात्रियों को असुविधा पहुंचा रहा है। स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलाने की भी मांग की गई। वर्तमान में प्रयागराज छिवकी से संघमित्रा एक्सप्रेस एकमात्र सीधी ट्रेन है, लेकिन इसमें प्रयागराज के यात्रियों के लिए सीटों का कोटा बेहद कम है। सदस्यों ने सुझाव दिया कि रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली साप्ताहिक विशेष ट्रेन को नियमित किया जाए, ताकि बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को राहत मिल सके। इस दौरान समिति के सदस्यों ने महाकुम्भ के लिए जंक्शन पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया। कंट्रोल टॉवर और यात्री आश्रय स्थल समेत अन्य सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में अनिल अग्रवाल, उत्तम केसरवानी, उमेश चंद्र कक्कड़, आरपी मीणा, कमलेश कुमार, अवधेश कुमार सिंह, आरके राय, एसके त्रिपाठी और रमेश कुमार राय समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।