महाकुम्भ की सफलता के लिए किया सुंदरकांड और हवन
Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर महाकुम्भ के सफल आयोजन की कामना के लिए सुंदरकांड पाठ और हवन का आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में यात्रियों और...
महाकुम्भ के सफल आयोजन की कामना को लेकर प्रयागराज जंक्शन पर रविवार को सुंदरकांड पाठ और हवन का आयोजन किया गया। कंट्रोल टावर के बाहर इस धार्मिक आयोजन में डीआरएम हिमांशु बडोनी समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। इसकी अगुवाई स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी, मुख्य क्रू नियंत्रक वासुदेव पांडेय और स्टेशन प्रबंधक दिलीप ठाकुर ने की। पाठ के बाद हनुमान चालीसा, आरती और हवन भी संपन्न हुआ, जिसमें डीआरएम हिमांशु बडोनी, एडीआरएम संजय कुमार सिंह, सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी और सीनियर डीओएम श्रीकृष्ण शुक्ला सहित कई अधिकारी शामिल हुए। धार्मिक आयोजन के बाद महाकुम्भ की सफलता और सुचारू संचालन के लिए प्रार्थना की गई। अंत में स्टेशन परिसर में भंडारे का आयोजन हुआ। इसमें यात्रियों और रेलकर्मियों ने प्रसाद ग्रहण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।