जंक्शन से रामबाग और नैनी के लिए एक साथ ट्रेन चलेगी
प्रयागराज जंक्शन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम लागू होने से रामबाग, प्रयाग और नैनी की ओर ट्रेनों के संचालन में सुधार होगा। अब एक साथ कई ट्रेनें विभिन्न दिशाओं में निकल सकेंगी, जिससे देरी कम होगी।...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज जंक्शन से रामबाग, प्रयाग और नैनी की ओर ट्रेनों के संचालन में अब बड़ी सुविधा होने जा रही है। रेलवे के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के लागू होने के बाद ट्रेनें एक साथ विभिन्न दिशाओं में निकल सकेंगी। इससे पहले एक-एक कर ट्रेनों को पास कराया जाता था, जिससे संचालन में देरी होती थी।
इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के तहत अब सिग्नल सिस्टम पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड हो गया है। अब कंप्यूटर स्क्रीन पर सिग्नल देखकर माउस से उन्हें संचालित किया जाएगा। प्रयागराज जंक्शन से लाइन नंबर 11 पर रामबाग की ओर और लाइन नंबर 10 से नैनी की ओर ट्रेनें भेजी जाएंगी। इससे पहले इन रूटों पर ट्रेनों को निकालने में समस्याएं आती थीं, जो अब समाप्त हो जाएंगी। प्रयागराज जंक्शन की लाइन नंबर 18 और 19 से ट्रेनों को उत्तर रेलवे के प्रयाग जंक्शन स्टेशन पर भी रवाना किया जा सकेगा, जिससे जंक्शन पर लाइन नंबर 13 से 17 पर ट्रेनों के रिसेप्शन की समस्या हल हो जाएगी।
प्रयागराज जंक्शन यार्ड के रीमॉडलिंग के पहले चरण में कई अहम कार्य पूरे किए गए हैं। रामबाग और प्रयागराज जंक्शन के बीच एक नई लाइन का निर्माण, प्रयागराज-प्रयाग अप और डाउन लाइन के बीच एक नया क्रॉसओवर, और निरंजन पुल का विस्तार भी इस योजना का हिस्सा है। इन कार्यों से ट्रेनों की आवाजाही में रुकावटें कम होंगी और समय की बचत होगी। साथ ही, प्लेटफॉर्म नंबर नौ और 10 पर एक साथ ट्रेनों के मूवमेंट की सुविधा के लिए लाइन नंबर 27 और प्लेटफॉर्म नंबर छह के हावड़ा छोर पर अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं। दोनों ओर के सिग्नल सिस्टम अब चालू कर दिए गए हैं, जिससे प्रयाग स्टेशन और रामबाग स्टेशन से ट्रेनों का आवागमन एक साथ हो सकेगा। यह आधुनिक सुविधा यात्रियों के सफर को और अधिक सुगम और तेज बनाएगी, जिससे प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों के संचालन में सुधार होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।