हनुमान मंदिर कॉरिडोर के साथ सैन्य भूमि पर फिर शुरू होगा सभी काम
Prayagraj News - प्रयागराज में हनुमान मंदिर कॉरिडोर के निर्माण का काम फिर से शुरू होगा। रक्षा भूमि पर जमीन के बदले बराबर कीमत की भूमि हस्तांतरण का विवाद सुलझ गया है। सेना ने निर्माण की प्रक्रिया तेज करने की मौखिक...

प्रयागराज। संगम क्षेत्र के हनुमान मंदिर कॉरिडोर के साथ रक्षा भूमि पर हो रहे सभी निर्माण फिर शुरू होंगे। जमीन के बदले बराबर कीमत की भूमि हस्तांतरण का विवाद फिलहाल सुलझ गया है। सेना ने जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया तेज करने के साथ रक्षा भूमि पर काम शुरू करने की मौखिक स्वीकृति दी है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने हनुमान मंदिर कॉरिडोर में काम शुरू होने का दावा किया है। मंदिर कॉरिडोर समेत रक्षा भूमि पर रोके गए काम पुन: शुरू करने के सिलसिले में कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, पीडीए के उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने रक्षा अफसरों के साथ शुक्रवार को ऑनलाइन मीटिंग की।
सामान्य प्रशासन की ओर से कुम्भ मेला अधिकारी ने शासन स्तर से जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया तेज करने का आश्वासन दिया। मीटिंग के बाद पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कॉरिडोर का काम शुरू हो गया है। एक अधिकारी ने बताया कि कॉरिडोर के काम मौखिक आदेश के बाद रोका गया था। मंदिर कॉरिडोर के साथ हाईकोर्ट के सामने रक्षा भूमि पर रोका गया सर्विस लेन का काम भी अब शुरू हो सकेगा। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि रक्षा भूमि पर हो रहे और भी विभागों के रोके गए काम शुरू होंगे, लेकिन जमीन के बदले बराबर कीमत की जमीन का हस्तांतरण जल्द करना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।