Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Half Marathon 2023 Cleanliness Initiative with T-Shirts Medals and Refreshments
बीस अप्रैल को प्रयागराज हाफ मैराथन
Prayagraj News - प्रयागराज हाफ मैराथन का दूसरा संस्करण 20 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। यह मैराथन अरैल घाट से शुरू होगी, जिसमें 2, 5 और 10 किमी की दौड़ शामिल हैं। सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, मेडल, गुडीज बैग,...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 April 2025 11:20 AM

प्रयागराज। नगर निगम व श्रृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विसेज की ओर से प्रयागराज हाफ मैराथन का दूसरा संस्करण बीस अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। मैराथन अरैल घाट से शुरू होगी, जिसके अंतर्गत दो, पांच व दस किमी की दौड़ रखी गई है। खास बात है कि इसमें शामिल होने वाले प्रत्येक प्रतिभागियों के लिए टी-शर्ट, मेडल, गुडीज बैग, सर्टिफिकेट, रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई है। सर्विसेज के संयोजक कृष्ण कुमार मौर्य ने बताया कि शहर की स्वच्छता और प्रबंधन को लेकर होने वाली हाफ मैराथन निगम प्रशासन की अपने शहर में स्वच्छता को लेकर अपने तरह की अलग मुहिम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।