Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Generates 650 Tons of Waste Daily Chakia Ward Leads with 8 44 Tons

शहर में सर्वाधिक 8.44 टन कूड़ा निकल रहा चकिया से

Prayagraj News - प्रयागराज में प्रतिदिन 650 टन कूड़ा निकलता है। महायोजना-2031 के अनुसार चकिया वार्ड सबसे अधिक कूड़ा उत्पन्न करता है, जहाँ से 8.44 टन कूड़ा निकलता है। नई बस्ती और मुडेरा वार्ड क्रमशः दूसरे और तीसरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 17 March 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
शहर में सर्वाधिक 8.44 टन कूड़ा निकल रहा चकिया से

प्रयागराज। शहर में प्रतिदिन 650 टन कूड़ा निकलता है। शहर से निकलने वाले कूड़े का बसवार समेत एमआरएफ सेंटर में निस्तारण किया जाता है। नगर निगम प्रशासन को छोड़कर शायद ही किसी को पता हो कि शहर के किस वार्ड से प्रतिदिन सर्वाधिक कूड़ा निकलता है। महायोजना-2031 में पुराने शहर के चकिया को शहर का सबसे अधिक कूड़ा पैदा करने वाला वार्ड माना गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के लिए योजना तैयार करने वाली एजेंसी ने शहर में प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े पर वार्डवार एक डाटा तैयार किया। एजेंसी ने शहर के पुराने 80 वार्डं का डाटा लेकर महायोजना-2031 की बुकलेट में प्रकाशित किया है। डाटा के अनुसार चकिया वार्ड से प्रतिदिन 8.44 टन कूड़ा निकलता है। कूड़ा पैदा करने के मामले में 8.4 टन के साथ नई बस्ती दूसरे स्थान पर रहा।

महायोजना-2031 के अनुसार मुडेरा वार्ड 7.82 टन के साथ कूड़ा पैदा करने के मामले में तीसरे स्थान पर है। सबसे कम कूड़ा पैदा करने वालों में शहर के किनारे बसा जयंतीपुर वार्ड है। यहां सिर्फ 2.6 टन, प्रीतमनगर में तीन टन कूड़ा निकलता है। महायोजना-2031 में यह भी कहा गया है कि शहर के सिर्फ 61 फीसदी घरों से कूड़ा लिया जा रहा है। शहर से 160 टन कूड़ा संग्रहित नहीं हो पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।