Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Fair Authority to Assist Major Fairs Across Uttar Pradesh

प्रदेश में लगने वाले मेले में मददगार होगा मेला प्राधिकरण

Prayagraj News - प्रयागराज मेला प्राधिकरण अब प्रदेश के सभी बड़े मेलों में मदद करेगा। महाकुम्भ 2025 की सफलता के बाद, मुख्यमंत्री ने दस्तावेज तैयार करने का निर्देश दिया है। अगले 15 दिनों में मेले की व्यवस्थाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 1 March 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
प्रदेश में लगने वाले मेले में मददगार होगा मेला प्राधिकरण

प्रयागराज। सफल महाकुम्भ का आयोजन कराने वाला प्रयागराज मेला प्राधिकरण अब प्रदेश के सभी जिलों के बड़े मेलों में मददगार बनेगा। इसके लिए मेला प्राधिकरण की ओर से हर जगह सलाह और सुझाव दिए जाएंगे। जो दस्तावेज यहां तैयार होंगे, उसे भी भेजा जाएगा। महाकुम्भ 2025 अब तक का सबसे सफल मेला माना जा रहा है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आना और व्यवस्थाओं को बहुत अच्छे से लागू करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद अफसरों को इसके दस्तावेज तैयार करने के लिए कहा। जिसके बाद अफसरों ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। अगले 15 दिनों में मेले की सभी व्यवस्थाओं के दस्तावेज तैयार किए जाएंगे। यानी बसावट से लेकर प्रत्येक स्नान पर्व के दिन क्या-क्या प्रयोग किए गए, इसका पूरा दस्तावेज तैयार कर हर जगह भेजा जाएगा। जहां पर भी बड़े मेले लगते हैं। जैसे अयोध्या, काशी में लगने वाले मेलों और दीपोस्तव के अवसर पर। मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा (मुड़िया पूर्णिमा) का मेला, सहारनपुर में नौचंदी का मेला, देवी मंदिरों में नवरात्रि पर लगने वाले मेलों में यहां की व्यवस्थाओं को लागू किया जाएगा। अफसरों का कहना है कि इसके दस्तावेज तैयार कर सभी जगह भेज दिए जाएंगे। जहां पर जरूरत होगी। इसके अनुसार लोगों को राय दी जाएगी। डीएम महाकुम्भ नगर विजय किरन आनंद का कहना है कि सीएम के निर्देश पर दस्तावेज तैयार कर सभी जगह दिए जाएंगे। स्थाई और अस्थाई व्यवस्था लोगों की जरूरत के अनुसार तय होंगी। जिसे शासन के निर्देश पर लागू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें