Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Faces Garbage Pile-up Ahead of Holi Due to Cleaning Disruption
मोहल्लों, गलियों की तीसरे दिन सफाई नहीं
Prayagraj News - प्रयागराज में होली के कारण सफाई बाधित हो गई है, जिससे शहर के मोहल्लों और गलियों में कूड़ा जमा हो गया है। नगर निगम में पहले दिन अवकाश था और दूसरे दिन कर्मचारियों की उपस्थिति कम रही। रविवार को भी सफाई...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 16 March 2025 11:20 AM

प्रयागराज। होली को लेकर सफाई बाधित होने के कारण शहर के लगभग सभी मोहल्ला और गलियों में कूड़ा डंप हो गया। होली के पहले दिन (शुक्रवार को) को नगर निगम में अवकाश था। दूसरे दिन कार्यालय खुला, लेकिन कर्मचारियों की तरह सफाईकर्मियों की उपस्थिति नगण्य रही। तीसरे दिन रविवार को भी मोहल्लों सफाई नहीं होने से सड़कों किनारे कूड़े का अंबार लगा है। सफाई नहीं होने से शहर के अधिकतर क्षेत्र में कूड़ा गाड़ियां भी नहीं निकलीं। बताया जा रहा है कि सोमवार को शहर में नियमित सफाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।