Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Exam Scandal 13 Cases Filed Against Inspectors and Cheaters Amid 94 Attendance

प्रयागराज में सात कक्ष निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Prayagraj News - प्रयागराज में परीक्षा केंद्रों पर 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 30 लाख में से 28 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 94 फीसदी उपस्थिति रही। फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान नहीं हो पाई, लेकिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 9 March 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज में सात कक्ष निरीक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। प्रयागराज के दो परीक्षा केंद्रों पर सात कक्ष निरीक्षकों, पांच अन्य लोगों और आगरा में एक व्यक्ति यानी कुल 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 94 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 30,06,469 में से 28,19,416 उपस्थित व 1,87,053 अनुपस्थित रहे।

परीक्षा शुरू होने के कई दिनों बाद ऐसा हुआ, जब कोई फर्जी परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया। हालांकि, नकल करते हुए तीन परीक्षार्थी पकड़े गए। अब तक कुल 25 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए हैं। वहीं, शनिवार को 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद मुकदमों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि प्रयागराज में सात कक्ष निरीक्षकों के पास मोबाइल फोन मिलने पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विदित हो कि यूपी बोर्ड की शनिवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल के विषय गृह विज्ञान व इंटरमीडिएट के व्यावसायिक वर्ग की परीक्षा हुई। दूसरी पाली में हुई हाईस्कूल के विषय कंप्यूटर और इंटरमीडिएट के विषय रसायन विज्ञान व समाजशास्त्र विषय की परीक्षा हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें