Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Bus Employees Demand Job Adjustments After Sudden Termination

परिचालकों के समायोजन के लिए एमडी से मिले कर्मचारी

Prayagraj News - प्रयागराज में सीटीयू के नेतृत्व में महानगरी बस कर्मचारी और पदाधिकारियों ने रोडवेज के एमडी से मुलाकात की। उन्होंने 182 परिचालक और 158 चालकों को समायोजित करने की मांग की, जो फरवरी 2023 में बसों के बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 21 April 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
परिचालकों के समायोजन के लिए एमडी से मिले कर्मचारी

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सीटू के नेतृत्व में महानगरी बस कर्मचारी और पदाधिकारियों ने सोमवार को रोडवेज के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर से लखनऊ में मुलाकात की। साथ ही बचे हुए परिचालक और चालकों को परिवहन निगम की बसों में समायोजित करने की मांग का पत्र सौंपा। रोडवेज के एमडी ने आश्वासन दिया कि मंत्रालय से पत्राचार किया गया है।

सीटू के जिला मंत्री अविनाश मिश्र के साथ महानगरी बस सेवा यूनियन के अध्यक्ष अंबिकेश जायसवाल, महामंत्री संजय सिंह यादव, उपाध्यक्ष विकास मिश्र, अमित यादव आदि अपनी मांगों को लेकर रोडवेज के एमडी से मिले थे। फरवरी 2023 में 119 जेएनआरएमयू बसों को अचानक बंद कर दिया गया। बिना किसी पूर्व सूचना या विकल्प के 182 परिचालक और 158 चालक बेरोजगार हो गए। प्रशासन का कहना था कि बसों की अवधि खत्म हो गई है और ट्रांसपोर्ट विभाग नवीनीकरण के लिए तैयार नहीं है। मगर इसका सीधा असर उन सैकड़ों परिवारों पर पड़ा जो इन बसों पर निर्भर थे।

नौकरी की मांग को लेकर 16 फरवरी 2023 से कर्मचारियों ने झूंसी रोडवेज वर्कशॉप में अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। चार सितंबर 2023 को उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (परिवहन) आर. वेंकटेश्वरलू के प्रयागराज आगमन पर चालकों और परिचालकों ने उनसे मुलाकात की। वार्ता के दौरान सचिव ने समायोजन का आश्वासन दिया, लेकिन यह वादा आज तक अधूरा है। परिचालकों को कहीं भी समायोजित नहीं किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें