Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Authorities Review Security for Upcoming Makar Sankranti and Mauni Amavasya Festivals

स्नान पर्व पर तैनात पुलिसकर्मियों से लिया फीडबैक

Prayagraj News - प्रयागराज में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति स्नान पर्व के दौरान जीआरपी और आरपीएफ जवानों की ड्यूटी का फीडबैक लिया गया। मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं की संभावना को देखते हुए सुरक्षा और सुविधा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 17 Jan 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति स्नान पर्व के दौरान प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग स्टेशन, रामबाग, झूंसी और फाफामऊ स्टेशन पर ड्यूटी करने वाले जीआरपी और आरपीएफ जवानों से अधिकारियों ने फीडबैक लिया। अगले स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर आने वाली समस्याओं, चूक और सुधार की संभावनाओं पर विचार-विमर्श के लिए एक समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (जीआरपी) अभिषेक यादव की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में अधिकारियों और कर्मचारियों से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए सुझाव मांगे गए। सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी और व्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ताकि श्रद्धालु सुगम और सुलभ आवागमन का अनुभव कर सकें। इस समीक्षा बैठक में आरपीएफ कमांडेंट विजय प्रकाश पंडित सहित जीआरपी और आरपीएफ के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें