Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj Appoints PN Singh as Chief Commissioner of UP Scouts and Guides

स्काउट-गाइड के जिला मुख्यायुक्त बने डीआईओएस

Prayagraj News - प्रयागराज में, प्रभात कुमार ने पीएन सिंह को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड का मुख्य आयुक्त नियुक्त किया है। उनके अभिनंदन के दौरान, सभी नोडल और स्काउट मास्टरों के साथ बैठक हुई, जहां उन्होंने शैक्षिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 25 April 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on
स्काउट-गाइड के जिला मुख्यायुक्त बने डीआईओएस

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के प्रदेश मुख्य आयुक्त प्रभात कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह को प्रयागराज का मुख्य आयुक्त बनाया गया है। इस उपलब्धि पर डीआईओएस कार्यालय में गुरुवार को पीएन सिंह का अभिनंदन किया गया। भारत स्काउट एवं गाइड स्कूल के प्रबंधक कुबेर सिंह ने प्रमाण पत्र देकर तथा जिला सचिव कमलेश द्विवेदी, जिला कमिश्नर गाइड डॉ. आकांक्षा केसरी, नोडल सुरेंद्र प्रताप सिंह व तीर्थराज पटेल ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर अभिनंदन किया। नवनियुक्त जिला मुख्य आयुक्त ने सभी नोडल व स्काउट मास्टर /गाइड कैप्टन की समीक्षा बैठक की और शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए कैलेंडर बनाकर सभी गतिविधियां कराने के निर्देश दिए। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सभी की प्रशंसा की और डॉ. आकांक्षा केसरी, सुरेंद्र प्रताप सिंह, तीर्थराज पटेल को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मॉदड़ की ओर से मिले प्रशस्तिपत्र को प्रदान किया। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजय प्रताप सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी, गायत्री यादव, सावित्री यादव, बीपी सिंह, नामवर पांडे, इरशाद अहमद, प्रिया कक्कड़, दर्शी श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, सोनू सिंह, आकांक्षा कुशवाहा आदि उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें