प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी, विजिटर पास पर अस्थायी रोक
Prayagraj News - प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा को मजबूत किया गया है। अब केवल टिकटधारी यात्री ही टर्मिनल में प्रवेश कर सकेंगे। सुरक्षा कारणों से विजिटर पास जारी करने की सुविधा बंद कर दी गई है। यात्रियों की रैंडम चेकिंग...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत कर दिया गया है। हाल के निर्देशों के तहत एयरपोर्ट पर शुक्रवार को विजिटर पास जारी करने की सुविधा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। अब केवल टिकटधारी यात्री ही टर्मिनल भवन में प्रवेश कर सकेंगे। यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। एयरपोर्ट निदेशक मुकेश उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा समीक्षा बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेकिंग (एलपीसी) को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी की गई है। पहले यात्रियों और उनके सामान की दो स्तरों पर जांच होती थी, लेकिन अब सुरक्षा की एक और परत जोड़ी गई है।
विमान में सवार होने से पहले यात्रियों की रैंडम चेकिंग की जाएगी, जिसे एसएलपी चेकिंग कहा जाता है। इसके अलावा प्रयागराज एयरपोर्ट पर अब सिविल पुलिस के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स ने सुरक्षा इंतजाम में लगी है। यह फोर्स एयरपोर्ट परिसर में 24 घंटे निगरानी रखती है। सुरक्षा इंतजाम को लेकर सेंट्रल एजेंसियां भी सक्रिय हैं। इसी क्रम में नई गाइड लाइन के तहत यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी फ्लाइट से कम से कम तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचें, ताकि सुरक्षा जांच में किसी प्रकार की बाधा न आए। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि इन कदमों का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।