प्रयागराज में विमानों की संख्या बढ़ाने को संसद में उठेगा मुद्दा : प्रवीण पटेल
Prayagraj News - प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश उपाध्याय ने सांसद प्रवीण सिंह पटेल से मुलाकात की। महाकुंभ के दौरान एयरपोर्ट पर 5000 विमानों और 5 लाख यात्रियों की आवाजाही के लिए सांसद ने प्रशंसा की। उन्होंने...

एयरपोर्ट परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष एवं सांसद प्रवीण सिंह पटेल से प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश उपाध्याय ने मंगलवार को उनके कार्यालय में मुलाकात की। महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट से पांच हजार से अधिक विमानों का संचालन और पांच लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही को लेकर सांसद पटेल ने एयरपोर्ट निदेशक की तारीफ की। उन्होंने एयरपोर्ट की पूरी टीम को बधाई दी कि उन्होंने 45 दिनों में दिन-रात मेहनत करके एक दिन में 100 से अधिक विमानों और 27000 यात्रियों की भीड़ को संभाला। सांसद पटेल ने प्रयागराज एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या कम होने पर चिंता जताई और कहा कि देहरादून, चेन्नई, पुणे, कोलकाता आदि प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों का मुद्दा संसद के सत्र के दौरान उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही प्रयागराज एयरपोर्ट एडवाइजरी की बैठक की जाएगी, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।