Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPraveen Patel Raises Issue of Mauaima Closed Spinning Mill in Lok Sabha

प्रवीण ने म‌ऊआइमा में कताई मिल का मुद्दा सदन में उठाया

Prayagraj News - फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने लोकसभा में मऊआइमा की बंद कताई मिल को फिर से चालू कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि मिल की 200 एकड़ जमीन खाली पड़ी है और इससे बेरोजगारी बढ़ रही है। यदि मिल चालू हो जाए तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 3 April 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
प्रवीण ने म‌ऊआइमा में कताई मिल का मुद्दा सदन में उठाया

हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने लोकसभा में म‌ऊआइमा की बंद कताई मिल का मुद्दा उठाया। उन्होंने बंद कताई मिल को फिर से चालू कराने की मांग की।

सांसद प्रवीण पटेल ने गुरुवार को सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि म‌ऊआइमा कताई मिल की करीब 200 एकड़ जमीन खाली पड़ी है। उस पर सरकार का करोड़ों रुपये खर्च हुआ है लेकिन कताई मिल वर्षों से बंद पड़ी है। क्षेत्र की जनता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। यदि बंद कताई मिल को चालू करा दिया जाए तो सैकड़ों बेरोजगारों को रोजगार मुहैया हो जाएगा। बंद कताई मिल को चालू कराने के लिए क्षेत्रीय जनता क‌ई बार मांग उठा चुकी हैं। बता दें कि सांसद प्रवीण पटेल ने अपने संसदीय क्षेत्र में एम्स स्तरीय अस्पताल की मांग एक दिन पहले शिष्टाचार भेंट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें