बिजली विभाग की छापामारी से खलबली, 18 कटियामारों पर केस
बिजली विभाग ने कटियामारी रोकने के लिए करेली और गोविंदपुर में छापामारी की। इस दौरान 18 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई। गोविंदपुर में एक व्यक्ति बिना कनेक्शन के बिजली का इस्तेमाल कर रहा...
कटियामारी रोकने के लिए बिजली विभाग की ओर से गुरुवार को करेली और गोविंदपुर में छापामारी की गई। इस दौरान मोहल्लों में खलबली मची रही। बिजली विभाग के अफसरों ने 18 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनमें एक आदमी गोविंदपुर में बिना बिजली कनेक्शन के ही कटियामारी करके बिजली का इस्तेमाल कर रहा था। करेली के एसडीओ राजवीर कटारिया ने बताया कि गौसनगर करेली में चेकिंग अभियान चलाया गया। शातिरों ने एलटी लाइन पर कटियामारी की थी। इस दौरान पांच लोग कटियामारी में पकड़े गए। इन ऑपरेशन के दौरान बिजली विभाग ने वीडियोग्राफी भी कराई। दूसरी ओर एसडीओ तेलियरगंज शैलेंद्र सिंह ने गोविंदपुर चिल्ला में चेकिंग की। 13 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।