Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPower Theft Crackdown Electricity Department Raids in Kareli and Govindpur

बिजली विभाग की छापामारी से खलबली, 18 कटियामारों पर केस

बिजली विभाग ने कटियामारी रोकने के लिए करेली और गोविंदपुर में छापामारी की। इस दौरान 18 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज की गई। गोविंदपुर में एक व्यक्ति बिना कनेक्शन के बिजली का इस्तेमाल कर रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 15 Nov 2024 01:46 AM
share Share

कटियामारी रोकने के लिए बिजली विभाग की ओर से गुरुवार को करेली और गोविंदपुर में छापामारी की गई। इस दौरान मोहल्लों में खलबली मची रही। बिजली विभाग के अफसरों ने 18 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इनमें एक आदमी गोविंदपुर में बिना बिजली कनेक्शन के ही कटियामारी करके बिजली का इस्तेमाल कर रहा था। करेली के एसडीओ राजवीर कटारिया ने बताया कि गौसनगर करेली में चेकिंग अभियान चलाया गया। शातिरों ने एलटी लाइन पर कटियामारी की थी। इस दौरान पांच लोग कटियामारी में पकड़े गए। इन ऑपरेशन के दौरान बिजली विभाग ने वीडियोग्राफी भी कराई। दूसरी ओर एसडीओ तेलियरगंज शैलेंद्र सिंह ने गोविंदपुर चिल्ला में चेकिंग की। 13 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें