Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPower Supply Disruption in Prayagraj Due to Tripping Issues

प्रयागराज जंक्शन और कचहरी की बिजली हुई गुल

Prayagraj News - प्रयागराज में सोमवार सुबह से बिजली ट्रिपिंग के कारण कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। प्रयागराज जंक्शन पर चार बजे अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे कई घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 12 May 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज जंक्शन और कचहरी की बिजली हुई गुल

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रिपिंग के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। सोमवार सुबह से ही बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। ट्रिपिंग के कारण न केवल शहर के कई मोहल्ले बल्कि जिला कचहरी से लेकर प्रयागराज जंक्शन तक में लोग परेशान हुए। बताया जा रहा है कि प्रयागराज जंक्शन पर सोमवार तड़के चार बजे अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे प्लेटफार्म नंबर एक से पांच तक अंधेरा छा गया। जंक्शन पर इमरजेंसी लाइट तो जल गई लेकिन करीब आठ घंटे वीआईपी लाउंज, वेटिंग रूम, खानपान स्टाल और शौचालयों में बिजली सप्लाई ठप हो गई। सूरज की किरणों के साथ जंक्शन परिसर में रोशनी के साथ तपिश भी बढ़ने लगी।

बिजली आपूर्ति के अभाव में स्टाल संचालक भी परेशान दिखे। मंडल पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि बिजली जाने पर जंक्शन पर आपातकालीन सुविधा है। जंक्शन पर यात्री से संबंधित इमरजेंसी सेवाएं कभी प्रभावित नहीं होती है। वहीं जिला कचहरी में भी दोपहर में कई घंटे तक बिजली कटौती से अधिवक्ता परेशान हुए। चैंबर में पंखा भी नहीं चल पा रहा था। अधिवक्ताओं ने बिजली विभाग के अफसरों को कॉल करके शिकायत दर्ज कराई। इसी तरह शहर में ट्रिपिंग के कारण दोपहर में बिजली कटौती की जारी रही। सुलेमसराय निवासी प्रियंका ने बताया कि दोपहर में कई बार बिजली आई-गई। बिजली न होने से बार-बार कूलर बंद हो जा रहा था। ट्रिपिंग से 120 फीट रोड, हड्डी गोदाम, 60 फीट रोड, फौव्वारा चौराहा, लाला लाजपत राय मार्ग, पन्ना लाल रोड, दरभंगा कालोनी, नेवादा, अशोक नगर समेत कई मुहल्ले में कई बार बिजली आती-जाती रही। प्रीतम नगर में भी लाइन में गड़बड़ी आने से आपूर्ति प्रभावित होती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें