Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPower Supply Disruption in Jhunsi Post Storm Residents Frustrated
झूंसी में बिजली आपूर्ति बेपटरी, उपभोक्ता परेशान
Prayagraj News - चार दिन पहले आई आंधी के बाद झूंसी में विद्युत आपूर्ति बाधित है। लोग बिजली की लगातार ट्रिपिंग से परेशान हैं और एसडीओ, जेई फोन भी नहीं उठा रहे हैं। कई क्षेत्रों में जैसे कि आवास विकास कॉलोनी, हनुमानगंज...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 11 May 2025 08:45 PM

चार दिन पहले आई आंधी के बाद से झूंसी में विद्युत आपूर्ति बेपटरी है। दिन-रात बिजली की आवाजाही ने लोगों की नींद उड़ा रखी है। उपभोक्ताओं का कहना कहना है कि एसडीओ, जेई फोन भी नहीं उठाते हैं। शनिवार की रात व रविवार को पूरे दिन झूंसी की आवास विकास कॉलोनी योजना 3, योजना 2, हवेलिया, छतनाग, नई झूंसी में बिजली ट्रिपिंग की समस्या बनी रही। वहीं हनुमानगंज कोटवा फीडर के ककरा उपरहार, तिवारीपुर फीडर का फ्यूज उड़ गया था। दुबावल उपरहार में तार टूटने से आपूर्ति बाधित हो गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।