पांच से आठ मार्च तक बाधित रहेगी बिजली
Prayagraj News - बिजली लाइनों की मरम्मत के कारण 5 से 8 मार्च तक शहर के कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। गोविंदपुर के अवर अभियंता ने बताया कि सुबह 11 से 3 बजे तक आईईआरटी कॉलेज, सादियाबाद और अन्य क्षेत्रों में...

बिजली लाइनों की मरम्मत को लेकर पांच से आठ मार्च तक शहर के कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अवर अभियंता गोविंदपुर रजनीश कुमार ने बताया कि सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक आईईआरटी कॉलेज, सादियाबाद, गोविंदपुर, सलोरी, अमिताभ बच्चन पुलिया के आसपास के मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अशोक नगर सहित कई मोहल्लों में आज कटौती
शहर के पॉश इलाके अशोक नगर में पांच मार्च को उपकेंद्र में मरम्मत का काम होना है। इस दौरान राजापुर, गंगानगर, सरर्कुलर रोड, नेवादा, पत्रकार कालोनी, अशोक नगर, बाबा चौराहा, सरोजनी नायडू मार्ग, ड्रमण्ड रोड, साईं मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में सुबह दस से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।