छह घंटे गुल रही बिजली, सीयूजी नंबर ऑफ
Prayagraj News - प्रयागराज के हर्षवर्धन नगर में भैयादूज के दिन बिजली के पोल पर शॉर्ट सर्किट से छह घंटे तक बिजली गुल रही। स्थानीय लोगों ने कई बार उपकेंद्र को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अंततः शिकायत दर्ज कराने...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। भैयादूज पर मीरापुर के हर्षवर्धनर नगर में बिजली के पोल पर शॉर्ट सर्किट से छह घंटे बिजली गुल रही। मोहल्ले के लोगों ने कई बार फोन किया लेकिन कल्याणी देवी उपकेंद्र के नंबर पर कोई कॉल रिसीव नहीं कर रहा था। 1912 पर शिकायत करने पर कंट्रोल की ओर से शिकायतकर्ता को जेई का सीयूजी नंबर दिया गया जो दिनभर स्विच ऑफ रहा। वहीं एसडीओ ने भी फोन रिसीव नहीं किया।
मीरापुर के हर्षवर्धन नगर मोहल्ले के पोल पर लगे जंक्शन बॉक्स में रविवार दोपहर करीब सवा बारह बजे एक गौरैया घुस गई जिससे जोरदार धमाका हुआ और तमाम घरों की बिजली गुल हो गई। झुलसी चिड़िया जमीन पर गिरी लेकिन गनीमत रही कि वह जिंदा थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कल्याणी देवी उपकेंद्र का नंबर मिलाना शुरू किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। बिजली न आने से परेशान एसके श्रीवास्तव ने हेल्प लाइन नंबर 1912 पर कॉल किया और शिकायत दर्ज कराई। जिस पर कंट्रोल से उन्हें जेई का सीयूजी नंबर दिया गया। जेई के नंबर पर वह कॉल करते रहे लेकिन उनका सीयूजी नंबर स्विच ऑफ था। एसडीओ ने भी फोन रिसीव नहीं किया। दोपहर से शाम हो गई लेकिन कोई फाल्ट बनाने नहीं आया। शाम साढ़े चार बजे जब स्थानीय लोगों ने पहुंचकर उपकेंद्र में शिकायत दर्ज कराई उसके दो घंटे बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब फाल्ट बना और शाम साढ़े छह बजे आपूर्ति बहाल हो सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।