सुबह से शाम तक बिजली-पानी को तरसे लोग

बक्शी बांध इलाके में शनिवार को बिजली की कटौती से लोग परेशान रहे। सुबह छह बजे से दस बजे तक बिजली गुल रही, जिससे पानी की समस्या भी उत्पन्न हुई। शिकायत के बाद बिजली आई, लेकिन दोपहर में फिर चली गई। जेई के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 23 Nov 2024 08:49 PM
share Share

बक्शी बांध इलाके में शनिवार को बिजली ने खूब रुलाया। एक बार सुबह बिजली कटी तो चार घंटे बाद आई और इसके बाद दोपहर से शाम तक गायब रही। इसके कारण बक्शी बांध, कच्ची सड़क, फुलवरिया रोड समेत कई मोहल्लों में फाल्ट के कारण सुबह छह बजे से दस बजे तक बिजली गुल रही। इस दौरान लोगों को बिजली न आने से पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा। दारागंज निवासी डीके शुक्ला ने बताया कि शिकायत करने पर 10 बजे के बाद बिजली आई, लेकिन दोपहर में फिर चली गई। शाम चार बजे के बाद बिजली आई। जेई ने बताया कि सुबह ट्रांसफार्मर में फाल्ट होने से बिजली कटी थी। उसे ठीक कराया गया। दोपहर में पुलिस चौकी के पास जल निगम की टीम ने खोदाई के दौरान 33 केवी की केबल काट दी थी। इसके कारण लाइट गई थी। बाद में उसे ठीक कराया गया, जिसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें