बिजली काटने पर धरने पर बैठे, 10 घंटे बाद बहाल हुई आपूर्ति
Prayagraj News - प्रयागराज में कांशीराम आवासीय योजना के 316 फ्लैटों की बिजली अचानक काट दी गई, जिससे लोग सड़कों पर उतर आए। धरने और नारेबाजी के बाद, रात में बिजली फिर से बहाल की गई। स्थानीय नेताओं ने लोगों की मदद की और...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कांशीराम आवासीय योजना में रहने वाले 316 फ्लैट की बिजली बुधवार सुबह दस बजे काट दी गई। इससे नाराज लोग सड़क पर आ गए। एसडीओ कार्यालय तेलियरगंज में धरने पर बैठ गए। नारेबाजी शुरू हो गई। वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा। स्थानीय पार्षद भी मदद में पहुंच गई। रात में एमएलसी सुरेंद्र चौधरी भी पहुंचे। कटौती के साढ़े दस बजे घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई।
कांशीराम आवासीय योजना में रहने वाले राजकुमार गौतम ने बताया कि 2010 में सभी को फ्लैट मिला था। उस वक्त हाउस टैक्स और पानी टैक्स मुफ्त किया गया। बिजली के लिए आश्वासन मिला था। धीरे-धीरे बिजली का बिल बढ़ता गया। आज हर फ्लैट पर चार से पांच लाख रुपये बिजली का बिल बकाया बताया जा रहा है। अचानक सुबह दस बजे बिजली कनेक्शन काट दिए गए। इसके बाद तेलियरगंज के एसडीओ फोन नहीं उठा रहे थे। परेशान हुए लोगों ने विरोध शुरू किया। राजकुमार के नेतृत्व में महिलाएं भी धरने पर बैठ गईं। राजकुमार ने बताया कि स्थानीय पार्षद मीनू तिवारी और एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने मदद की। रात करीब साढ़े आठ बजे बिजली जोड़ी गई। बैठक में सभी से एक-एक हजार रुपये बिजली का बिल जमा करने के लिए कहा गया है। गुरुवार को बिजली का बिल जमा किया जाएगा। पार्षद मीनू तिवारी ने गरीबों को मुफ्त बिजली देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।