Police Unveils Major Burglary in Daraganj Arrests Five Including Minor सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए पांच चोर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Unveils Major Burglary in Daraganj Arrests Five Including Minor

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए पांच चोर

Prayagraj News - दारागंज थाना क्षेत्र में एक बंद मकान में लाखों की चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। चोरों ने घर से कीमती जेवरात और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 20 April 2025 11:30 PM
share Share
Follow Us on
सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए पांच चोर

दारागंज थाना क्षेत्र में बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी का पुलिस ने रविवार को खुलासा किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शातिरों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई। आरोपियों में विकास भारतीया निवासी अल्लापुर, सुमित कुमार राय निवासी एलआईसी कॉलोनी झोपड़पट्टी अल्लापुर, प्रभु दत्त उर्फâ मटरू हाजीगंज तिलक नगर अल्लापुर, अंकित भारतीया निवासी अल्लापुर और रामाश्रय सोनी निवासी शिवकुटी शामिल हैं। इसके अलावा एक नाबालिग भी पकड़ा गया है। दारागंज थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्रा ने बताया कि अलोपीबाग निवासी पंकज विजय बेहेरे मई 2024 को मकान में ताला बंद कर सपरिवार बेंगलुरु गए थे। सात फरवरी 2025 को लौटने पर मकान का ताला टूटा मिला। चोर घर से लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व 50 हजार नकदी उठा ले गए थे। सीसीटीवी कैâमरे में एक नाबालिग चोरी करते हुए नजर आया था। जब उसे पकड़ा, तो अन्य आरोपियों की पहचान हुई। आरोपियों ने शिवकुटी निवासी रामश्रय सोनी को गहने बेच दिए थे। रुपये आपस में बांट लिए थे। उसी रुपये से ई-रिक्शा भी खरीदा था। आरोपितों के पास से चोरी की एक चेन, 1600 रुपये नगद व ई-रिक्शा बरामद किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।