Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPolice Sub-Inspector Abducted and Assaulted by Car Passengers in Tharwai

दरोगा को अगवाकर कार सवारों ने की पिटाई

थरवई थाने के दरोगा संजीव कुमार को कार सवार लोगों ने अगवा कर सुनसान जगह पर पीटा। मोबाइल, सोने की चेन और पैसे छीन लिए। राहगीरों के बचाव से उनकी जान बची। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 16 Nov 2024 07:30 PM
share Share

थरवई थाने के दरोगा को शुक्रवार की शाम कार सवार लोगों ने अगवा कर सुनसान जगह ले जाकर जमकर पीटा। कपड़े फाड़ दिए। मोबाइल, सोने की चेन व पांच हजार रुपये छीन लिए। किसी तरह राहगीरों व आसपास के लोगों के बीच बचाव करने पर दरोगा की जान बची। मामले की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। दरोगा का एसआरएन अस्पताल में इलाज कराने के बाद पुलिस ने रात में दबिश देकर आरोपी सीआरपीएफ जवान व उसके बेटे सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। थरवई थाने में तैनात दरोगा संजीव कुमार शाम लगभग सात बजे सादे कपड़े में चालीस नंबर गोमती के पास तैनात थे। इसी बीच एक कार व बस आमने-सामने आ गई। दोनों के चालक बहस कर रहे थे। इससे जाम लग गया। दरोगा संजीव ने कार चालक को गाड़ी साइड में करने को कहा। इस पर कार में सवार युवक कहासुनी करने लगे। दरोगा संजीव कुमार ने खुद का परिचय देते हुए युवकों को थाने चलने की बात कही। इसके बाद खुद भी कार में सवार होकर थाने की ओर चल दिए। आरोपियों ने कार को थाने ले जाने की बजाए हाटमगंज के समीप कार को रोक दिया। आरोप है कि कार में ही दरोगा का मोबाइल छीनकर ऑफ कर दिया। एक युवक ने एक दर्जन साथियों को भी बुला लिया। इसके बाद सभी ने लाठी-डंडे से दरोगा पर हमला बोल दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। घायल दरोगा संजीव कुमार ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने रात में ही दबिश देकर मारपीट के आरोपी चकिया घाट थाना थरवई निवासी सीआरपीएफ नागपुर बटालियन के हवलदार सत्यनारायण यादव, उसके बेटे अनुराग यादव सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कार चालक फरार है। उसके पिता सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

उपनिरीक्षक संजीव कुमार के साथ मारपीट के आरोपी पिता व पुत्र सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घायल दरोगा की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चंद्रपाल सिंह, एसीपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें