Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPolice Register Assault Case Against BJP Councilor After Dussehra Brawl

भाजपा पार्षद पर भाई समेत मुकदमा

झूंसी में दशहरे के दिन भाजपा पार्षद सुमित निषाद और उनके पड़ोसी कृष्ण कुमार के बीच विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। कृष्ण कुमार ने शिकायत में बताया कि सुमित ने अपने भाई और साथियों के साथ मिलकर उसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 27 Oct 2024 07:17 PM
share Share

झूंसी। मारपीट के मामले में पुलिस ने कई दिन बाद भाजपा पार्षद, उनके भाई समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया। दशहरे के दिन पार्षद सुमित निषाद व उनके पड़ोसी कृष्ण कुमार से विवाद हो गया था। नौबत मारपीट तक पहुंच गई थी। दोनों पक्षों ने पुलिस से लिखित शिकायत की थी। वार्ड 85 नई झूंसी निवासी कृष्ण कुमार ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह मूर्ति विसर्जन कर लौटा था और अपने घर के सामने बैठा था तभी खुन्नस के चलते सुमित निषाद अपने भाई, भांजे व अपने एक साथी के साथ आया और गाली देने लगा। विरोध पर मारपीट करने लगा। आरोप है कि इस दौरान सुमित ने पिस्टल के बट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया। पुलिस ने घटना के 15 दिन बाद कृष्ण कुमार की तहरीर पर मामला दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें