परीक्षार्थियों को वाहन उपलब्ध कराएं
Prayagraj News - पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए प्रयागराज में आरटीओ कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में बस, टेंपो और टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों को परीक्षार्थियों के लिए उचित परिवहन और किराया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए...
प्रयागराज, संवाददाता। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर शासन के निर्देश पर बुधवार को ट्रांसपोर्टनगर नगर स्थित आरटीओ आफिस में निजी बस टेंपो टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ अफसरों ने बैठक कर जरूरी निर्देश दिए।
आरटीओ राजेश मौर्य ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों समेत शहर के बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर व्यापक स्तर पर विक्रम, ऑटो, ईरिक्शा आदि मुहैया कराया जाए ताकि आने जाने के लिए परीक्षार्थियों को भटकना न पड़े। इसके साथ ही परीक्षार्थियों से उचित किराया ही लिया जाए इसके साथ ही छात्र-छात्राओं की बड़ी संख्या के अनुमान के तहत निजी बस मालिकों को भी बसें संचालित करने को कहा गया है। खास फोकस इस पर रहे कि कही भी भीड़ का जमावड़ा न होने पाए और अराजकता जैसी स्थिति न बने बैठक में आरटीओ प्रवर्तन संजीव गुप्ता, एआरटीओ प्रशासन राजीव चतुर्वेदी, बस यूनियन के अध्यक्ष रमाकांत द्विवेदी, टेंपो टैकसी यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।