Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPolice Prevents Former IPS Amitabh Thakur from Joining Student Protest in Prayagraj

पूर्व आईपीएस को छात्रों के बीच जाने से पुलिस ने रोका

प्रयागराज में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन में शामिल होने से रोका। कर्नलगंज थाना पुलिस ने उन्हें प्रयाग स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही हिरासत में लिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 12 Nov 2024 08:23 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को पुलिस ने मंगलवार को प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन में शामिल होने से रोक दिया। कर्नलगंज थाने की पुलिस सुबह लगभग 11 बजे अमिताभ ठाकुर के प्रयाग स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही अपने साथ लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुलिस चौकी ले गई। जहां दोपहर लगभग ढाई बजे तक उन्हें नजरबंद रखा गया। इसके बाद अमिताभ ठाकुर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने सोमवार से प्रतियोगी छात्र-छात्राएं धरनारत हैं। इसकी जानकारी होने पर दूसरे दिन मंगलवार को छात्रों के आंदोलन का समर्थन करने के लिए पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर प्रयागराज पहुंचे। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। उनके प्रयाग स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद ही पुलिस ने छात्र आंदोलन में जाने से रोक दिया। इस संबंध में कर्नलगंज थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को ससम्मान पुलिस चौकी पर बैठाया गया। उन्हें छात्र आंदोलन में शामिल नहीं होने का हवाला दिया गया। दोपहर लगभग ढाई बजे वे लखनऊ के लिए रवाना हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें