Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Investigates Extortion of Businessman Using Porn Video Threat in Prayagraj

कारोबारी से ठगी में पुलिस खंगाल रही बैंक खाते

Prayagraj News - प्रयागराज में एक कारोबारी से पोर्न वीडियो देखने के नाम पर उसे धमकाकर और जेल भेजने का डर दिखाकर 1.71 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बैंक से उन खातों की जानकारी मांगी है...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 12 Aug 2024 06:36 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, संवाददाता। पोर्न वीडियो देखने पर गिरफ्तारी और जेल भेजने का डर दिखाकर कारेाबारी से रुपये ट्रांसफर कराने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित कारोबारी से पूछताछ के बाद बैंक अधिकारियों को पत्र लिखकर उन खातों की पूरी जानकारी मांगी है जिनमें साइबर शातिरों ने रकम ट्रांसफर कराई थी।

पुलिस ने बैंक से पूछा है कि इन खातों से कब, कहां और कितनी रकम निकाली गई। इसकी जानकारी मिलने से साइबर शातिरों का सुराग मिल सकेगा। गौरतलब है कि साइबर शातिरों ने कैंट निवासी कारोबारी को गिरफ्तारी और जेल जाने का डर दिखाकर 1.71 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। शातिर ने खुद को साइबर अधिकारी बताया और पूरे मामले को रफादफा करने के लिए कारोबारी से रकम ऐंठ ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें