छिनैती, चोरी और छेड़खानी की नहीं दर्ज की रिपोर्ट
Prayagraj News - हनुमानगंज में पुलिस की लापरवाही के चलते कई मामले दर्ज नहीं हुए हैं। संजीव केसरवानी की पत्नी से चेन छीनने की घटना के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसी तरह, एक 18 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार की कोशिश...
हनुमानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नौ अगस्त की रात 10 बजे बाइक से घर जा रहे हनुमानगंज निवासी संजीव केसरवानी की पत्नी राधिका के गले से सरायइनायत थाने के समीप बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन लिए थे जिसकी रिपोर्ट पुलिस आज तक दर्ज नही की। वह रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस उच्चाधिकारियों से लेकर थाने का रोज चक्कर लगा रहा है।
बीते मंगलवार की शाम शौच करने गई एक 18 वर्षीय युवती के साथ गांव के ही तीन युवकों ने जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। पीड़िता की मां से तहरीर तो ले लिया गया किंतु रिपोर्ट दर्ज नही की गई। इसी तरह गुरुवार की रात महरौड़ा ग्राम प्रधानपति चंद्र प्रकाश सरोज व सुल्तानपुर गांव निवासी चौकीदार लल्लू की सात बकरियां चोरी हो गई। पुलिस ने इनकी भी रिपोर्ट दर्ज नही की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।