विदेशी होने की शक पर आधा दर्जन महिलाओं को पकड़ा
Prayagraj News - प्रयागराज के झूंसी में पुलिस ने छह महिलाओं को हिरासत में लिया, जो वाहनों को रोककर पैसे मांग रही थीं। ये महिलाएं हर साल गुजरात से मेला में भीख मांगने आती हैं। विहिप नेता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई...
झूंसी। हिन्दुस्तान संवाद प्रयागराज के झूंसी इलाके में वाहनों को रोककर पैसे मांगने वाली आधा दर्जन महिलाओं को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में लिया। गुजरात से आई महिलाओं से थाने में पूछताछ के लिए एलआईयू व इंटेलिजेंस की टीम भी पहुंच गई। देर शाम तक महिलाओं से पूछताछ का सिलसिला जारी रहा। हालांकि पुलिस कहना है कि महिलाएं हर साल प्रयागराज में भीख मांगने आती हैं।
फूलपुर के विहिप नेता राकेश पाठक ने सोमवार को झूंसी थाने की पुलिस से आधा दर्जन महिलाओं के जौनपुर मार्ग पर लोगों की गाड़ी रोक कर पैसे मांगने की शिकायत की। विहिप नेता ने जब महिलाओं से आधार कार्ड मांगा, तो विरोध करते हुए भागने लगीं। विहिप नेता ने साथियों के साथ महिलाओं का पीछा किया और रहिमापुर के समीप पुलिस ने सभी महिलाओं को पकड़ लिया। इसी बीच महिलाओं के विदेशी होने का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर एलआईयू व इंटेलिजेंस की टीम भी हरकत में आ गई। थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि महिलाएं गुजरात की रहने वाली हैं। हर साल मेला में भीख मांगने आती हैं। देर शाम पूछताछ के बाद महिलाओं को छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।