Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Crackdown on Illegal Liquor Gangs Ahead of Holi Festival in Prayagraj

होली से पहले कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज

Prayagraj News - प्रयागराज में होली के त्योहार से पहले कच्ची शराब बनाने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। पुलिस ने अभियान तेज करते हुए ईंट भट्ठों और कछार इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। अब तक 150 कुंतल लहन नष्ट किया गया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 10 March 2025 11:37 AM
share Share
Follow Us on
होली से पहले कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज

प्रयागराज। रंगों के त्योहार होली आने से पहले ही कच्ची शराब बनाने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं। अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने भी अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर ईंट भट्ठों व कछार इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। अब तक आधा दर्जन से अधिक ईंट भट्ठों व अन्य ठिकानों पर दबिश देकर डेढ़ सौ कुंतल लहन नष्ट किया गया है। वहीं 50 लीटर से अधिक कच्ची शराब भी जब्त की गई है। पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी के आरोप में चार आरोपियों को भी पकड़कर जेल भेजा। पुलिस टीम ने बसवार, बीकर, दवेरिया, कंजासा, घूरपुर, लवायनकलां आदि जगहों पर अभियान चलाया। एडीसीपी एन कोलांची का कहना है कि होली तक लगातार अभियान जारी रहेगा। अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आदेश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।