महाकुम्भ में मानवता की मिसाल: बुजुर्ग को पीठ पर उठाने वाले सिपाही को मिला प्रशस्ति पत्र
Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान, एसीपी मनोज सिंह के गनर कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने एक बुजुर्ग महिला की मदद की। उन्हें पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उनका मानवीय...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी ने जो मानवता की मिसाल पेश की, वह पूरे प्रदेश में सराही जा रही है। कोतवाली में तैनात एसीपी मनोज सिंह के गनर कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार को बुजुर्ग महिला की मदद करने के उत्कृष्ट कार्य के लिए कमिश्नरेट प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा की ओर से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सीपी ने उनकी पीठ थपथपाकर हौसला भी बढ़ाया। धर्मेंद्र कुमार का यह मानवीय कार्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें उन्हें एक असहाय बुजुर्ग महिला को अपनी पीठ पर बैठाकर रेलवे स्टेशन तक ले जाते और ट्रेन में बैठाते हुए देखा गया।
यह दृश्य न सिर्फ इंटरनेट पर वायरल हुआ, बल्कि कई प्रमुख समाचार पत्रों में भी प्रमुखता से प्रकाशित हुआ। महाकुंभ जैसे विराट आयोजन के बीच जब पुलिसकर्मी आमतौर पर कानून-व्यवस्था में व्यस्त रहते हैं, ऐसे में कांस्टेबल धर्मेंद्र की यह संवेदनशीलता लोगों के दिल को छू गई। पुलिस विभाग ने इसे "कर्तव्य और करुणा का सुंदर संगम" बताया। पुलिस कमिश्नरेट ने भी इस उदाहरण को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा करते हुए अन्य पुलिसकर्मियों को प्रेरणा लेने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।