Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजPolice Commissioner Promises Direct Complaint Resolution at Stations in Naini

फरियादियों को चक्कर काटने की जरूरत नही: कोलांची

नैनी में समाधान दिवस के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त एन कोलांची ने फरियादियों को आश्वासन दिया कि उन्हें अधिकारियों के दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है। हर थाने में उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 28 Sep 2024 08:44 PM
share Share

नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। फरियादियों को अधिकारियों के दफ्तर में चक्कर काटने या वहां जाने की जरूरत नहीं है। हम खुद हर थाने में आकर उनकी फरियाद सुनेंगे। उक्त बातें शनिवार को नैनी कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे संयुक्त पुलिस आयुक्त एन कोलांची ने फरियादियों से कही। समाधान दिवस में कुल 22 प्रार्थना पत्र आए थे जिसमें से पांच का निस्तारण किया गया।

उन्होंने थाना प्रभारी को आदेश दिया कि हर दूसरे और चाथे शनिवार को समाधान दिवस के दिन ही फरियादियों की समस्या का समाधान हो जाए। कहा कि एसीपी समाधान दिवस के दिन तीन थाने, डीसीपी दो एवं वह खुद एक किसी भी थाने में बिना सूचना के पहुंच जाएंगे। इस दौरान कई लेखपालों के अनुस्थित पर संयुक्त पुलिस आयुक्त ने नाराजगी जताई। राजस्व निरीक्षक से अगले समाधान दिवस पर लेखपालों से उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर कराने का आदेश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें