यात्रियों को ऑटो में बैठाकर लूटने वाले सात गिरफ्तार
Prayagraj News - नैनी कोतवाली क्षेत्र की पुलिस और एसओजी यमुनानगर ने यात्रियों से ऑटो में बैठाकर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके पास से सोने की चेन, नकद 91500...
नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र की पुलिस एवं एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को क्षेत्र में यात्रियों को ऑटो में बैठाकर लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने गिरोह के सात सदस्यों को आरटीओ ऑफिस नैनी के पास से गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर नैनी वैभव सिंह ने बताया कि यमुनानगर एसओजी प्रभारी नवीन सिंह एवं सर्विलांस टीम की मदद से क्षेत्र में टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से सोने की दो चेन, 91500 रुपये नकद और लूट में प्रयुक्त दो ऑटो बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद ताजिम निवासी बुंदावा घूरपुर, मो. एजाज उर्फ रहमान निवासी पुरवाखास औद्योगिक क्षेत्र, घनश्याम भारतीया निवासी ब्योहरा औद्योगिक क्षेत्र, विशाल निवासी कर्मा बाजार घूरपुर, करीम निवासी पुरवाखास, बबलू उर्फ अमानत सारंगापुर घूरपुर व शिवम सोनी घूरपुर बाजार शामिल हैं।
इंस्पेक्टर नैनी ने बताया कि 27 सितंबर को अजय कुमार तिवारी निवासी जौनपुर के बैग से सातों ने सोने चांदी के लगभग दो लाख से अधिक के आभूषण को चुरा लिए थे। पकड़े गए शातिरों ने ज्यादातर जेवरात बेच दिए जिससे बचे पैसे को भी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह रेलवे स्टेशनों के पास से यात्रियों को बीच में बैठाते हैं और उनका बैग पीछे रख देते हैं। बात में फंसाकर उनका सामान गायब कर देते थे। दशहरे पर्व पर छिवकी जंक्शन आने वाले यात्रियों की रेकी के दौरान पकड़े गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।