सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए दो बाइक चोर
Prayagraj News - प्रयागराज में धूमनगंज पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो आरोपितों पंकज पांडेय और शुभम मिश्रा को गिरफ्तार किया। आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया। प्रदीप कुमार साहू ने बाइक चोरी की शिकायत...

प्रयागराज। धूमनगंज पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए। पुलिस ने बालू के अड्डा के समीप मुखबिर की सूचना पर पंकज पांडेय और शुभम मिश्रा निवासी जुवराजपुर सरायअकिल कौशाम्बी को पकड़ा। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि चक मुंडेरा निवासी प्रदीप कुमार साहू ने बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज कराई थी। प्रदीप साहू ने अपनी दुकान के सामने बाइक खड़ी की थी। बीते 27 फरवरी की सुबह देखा, तो बाइक गायब थी। सीसीटीवी कैâमरे में दो आरोपी बाइक चोरी कर ले जाते दिखे। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।