Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Arrest Notorious Thief with Stolen Bike in Prayagraj

महाकुम्भ के दौरान चोरी की गई बाइक के साथ शातिर गिरफ्तार

Prayagraj News - प्रयागराज में नैनी थाने की पुलिस ने महाकुम्भ मेले के दौरान चोरी की गई बाइक के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। ममता देवी ने 17 फरवरी को बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 7 April 2025 11:31 AM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ के दौरान चोरी की गई बाइक के साथ शातिर गिरफ्तार

प्रयागराज। नैनी थाने की पुलिस ने चोरी की बाइक संग एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने महाकुम्भ मेला के दौरान कनैला देवरख नैनी के समीप से बाइक चोरी की थी। पुलिस के अनुसार ममता देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार सिंह निवासी देवरख कनैला महादेव नगर ने नैनी थाने में 17 फरवरी को बाइक चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। ममता देवी के अनुसार वह अपने पति के साथ महाकुम्भ मेला में स्नान करने गई थी। उनकी बाइक कनैला देवरख नैनी के समीप खड़ी थी। लेकिन, वापस लौटने पर बाइक नहीं मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर अविनाश कुमार निवासी नैनी अरैल घाट के समीप गिरफ्तार किया। उसके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी पर पहले से नैनी थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें