ड्यूटी के प्रति लापरवाही में चौकी प्रभारी व दो सिपाही निलंबित
Prayagraj News - प्रयागराज में गाजी मियां दरगाह पर भगवा झंडा लहराने के मामले में पुलिस ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है। मुख्य आरोपी मानवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने चार नामजद और 20 अज्ञात के...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सिकंदरा स्थित गाजी मियां दरगाह पर कुछ लोगों द्वारा भगवा झंडा लहराते हुए नारेबाजी करने की घटना के बाद पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने सिकंदरा चौकी प्रभारी रवि कुमार कटिहार और कांस्टेबल अंशु कुमार व सुनील यादव निलंबित कर दिया है। उधर, पुलिस ने भगवा फहराने के आरोप में चार नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। साथ ही मुख्य आरोपी मानवेंद्र सिंह को फूलपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
गाजी मियां दरगाह पर रविवार को रामनवमी के जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने मुख्य गेट पर चढ़कर भगवा लहराते हुए नारेबाजी की थी। साथ ही गाजी मियां को आक्रांता बताते हुए दरगाह को हटवाने की मांग की थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई। डीसीपी गंगानगर ने ड्यूटी के प्रति लापरवाह पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई का संकेत भी दिया था। सिकंदरा चौकी प्रभारी रवि कुमार कटिहार की तहरीर पर सोमवार को बहरिया थाने में जलालपुर निवासी मानवेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, विनय तिवारी व अभिषेक सिंह और 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तहरीर में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर एफआईआर दर्ज करने का जिक्र किया है। एसीपी फूलपुर पंकज लवानिया ने बताया कि फूलपुर के समीप मानवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। ड्यूटी के प्रति लापरवाही में चौकी प्रभारी व दो सिपाहियों के विरुद्ध भी निलंबन की कार्रवाई हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।